top of page
Writer's pictureVINOD KUMAR

इग्नू एडमिशन 2025 (IGNOU Admission 2025)

Updated: Dec 26, 2024


इग्नू एडमिशन 2025 (IGNOU Admission 2025 in hindi) - इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा ओडीएल और ऑनलाइन प्रोग्राम के लिए | जनवरी 2025 सत्र में प्रवेश के लिए इग्नू रजिस्ट्रेशन और री-रजिस्ट्रेशन (IGNOU Re-registration in hindi) शुरू कर दिए गए हैं। इग्नू पुनःपंजीकरण की प्रक्रिया 2 दिसंबर 2024 से शुरू हो गई थी जबकि नया इग्नू रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 12 दिसंबर से शुरू की गई है। उम्मीदवार जनवरी 2025 सत्र के लिए आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर इग्नू रजिस्ट्रेशन (IGNOU registration in hindi) कर सकते हैं। छात्र 31 जनवरी 2025 तक इग्नू एडमिशन के लिए इग्नू रजिस्ट्रेशन और इग्नू रि-रजिस्ट्रेशन 2025 कर सकते हैं।





IGNOU क्या है ?

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें IGNOU का पूरा नाम इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय है यह भारत में स्थित एक Distance Learning National University है और 1985 में इन लोगों को उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया था जो नियमित,पूर्णकालिक पाठ्यक्रमों में भाग लेने में असमर्थ है IGNOU की मुख्य विशेषताओं में से एक इसकी लचीलापन है जिसमें छात्र-छात्राओं को अपनी गति और समय पर सीखने की अनुमति दी जाती है और ऑनलाइन परामर्श,ऑडियो वीडियो सीखने और व्यक्तिगत संपर्क कार्यालय जैसी सहायक सेवाएं प्रदान की जाती है इग्नू ने दुनिया के सबसे बड़े मुक्त विश्वविद्यालय में सेएक के रूप मेंख्याति अर्जित की है और इससे UGC और भारत के अन्य शैक्षणिक नियमों द्वारा मान्यता प्राप्त है



Required Documents For IGNOU Admission 2025?

IGNOU मैं नामांकन लेने के लिए आप सभी को नीचे बताए गए सभी आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति करनी होगी जो निम्न प्रकार है-

  • Aadhar Card

  • Age Proof

  • Photo

  • Signature

  • Relevant Educational Qualification

  • Experience Certificate

  • Category Certificate

  • BPL Certificate


How to Apply For IGNOU Admission 2025

आप सभी विद्यार्थी जो इग्नू में नामांकन करवाना चाहते हैं इसके लिए आपको नीचे बताया गया सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो निम्न प्रकारहै-

  • IGNOU Admission 2024 के लिए सबसे पहले उनके आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आना होगा जो इस प्रकार होगा

IGNOU Admission 2025 Application Fees-

  • All Category- 300/-

Check Course Wise Admission Fee (Click Here)

How to Apply For IGNOU Admission 2025?

  • होम पेज पर आने के बाद आपको New Registration का Option मिलेगा जिस पर क्लिक करना है


  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा जिसे ध्यान पूर्वक भरना होगा उसके बाद अंत में सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा


  • अब आपकोअपना Login ID और Password दर्ज करके लोगों करना होगा

  • लोगिन करने के बादआपको Application Form को ध्यानपूर्वक भरना होगा

  • मांगे जाने वाले सभी जानकारी एवं सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करेंगे 

  • अंत में आपको आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा 

  • और आपके सामने फॉर्म सबमिट करने का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट कर देंगे इस प्रकार आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं 


Online Apply

Program Details

Online Program



Admission Portal Link

IGNOU में Admission के लिए 333 से भी ज्यादा Program Available हैं। IGNOU में जितने भी Programs है वो आपको Open Distance Learning (ODL) Mode और Online Mode में Offer किये जाते हैं।

(ODL) & Online Program में Admission के लिए अलग-अलग Portal बनाया गया हैं जिसका लिंक निचे दिया गया हैं :-

Admission Portal Link for ODL Programs - (Click Here)


Admission Portal Link for Online Programs - (Click Here)

इन Links का इस्तेमाल करके आप IGNOU में Online Admission ले सकते हैं। IGNOU में Admission का पूरा Process Online हैं Offline आपको कुछ भी नहीं करना होता हैं। 

IGNOU Admission 2025 Fees

IGNOU ने सभी Programs का Admission Fee अलग-अलग निर्धारित किया हैं। IGNOU में जब आप Admission लेते हैं तो आपको सभी Programs पर Registration Fees देना होता हैं पहले Registration Fees Rs.200/- था लेकिन अब IGNOU ने Registration फ़ीस को बढ़ा कर Rs.300/- कर दिया हैं। जो की आपको Admission Fees के साथ ही Registration फ़ीस भी सबमिट करना होता हैं। और साथ ही में आपको Rs.200/- Development Fees भी एडमिशन के समय देना होगा। 

Check Admission Fee (ODL Program) (Click Here)

Check Admission Fee (Online Program) (Click Here)


उपर दिए गए लिंक से आप Admission Fees ऑनलाइन इग्नू के वेबसाइट से चेक कर सकते हैं। Admission Fees आपको ऑनलाइन सबमिट करना होगा जिसके लिए आपको कई ऑप्शन दिए गए हैं जैसे की :- 

  • Credit Card (Master/Visa)

  • Debit Card (Master/Visa/Rupay)

  • Net Banking

ये सभी Method से आप Admission Fees ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं। और इसके अलावा आप EMI के माध्यम से भी Admission Fees सबमिट कर सकते हैं। जिसका ऑप्शन आपको एडमिशन पोर्टल पर ही दिया जाता हैं।

Required Education Qualification for Admission?

IGNOU पाठ्यक्रमों में Admission के लिए आवश्यक Education Qualification उस कार्यक्रम पर निर्भर करती है जिसमें आप रुचि रखते हैं। यहाँ कुछ सामान्य दिशानिर्देश दिए गए हैं:

Bachelor's Degree जैसे स्नातक कार्यक्रमों के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।




Online Apply

Program Details

Online Program




26 views0 comments

留言

評等為 0(最高為 5 顆星)。
暫無評等

新增評等
bottom of page