Sahara India Refund Portal: क्या आप का भी पैसा सहारा इंडिया में अटका हुआ है तो आपके लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है। देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा आज Sahara India Refund Portal को लॉन्च किया गया है, जिसमें आप आवेदन करके अपना अटका हुआ पैसा वापस पा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने आज 18 जुलाई को Sahara India Refund Portal की शुरूआत कर दी है। अब आप अपना फसा हुआ पैसा इस पोर्टल पर आवेदन करके दोबारा से प्राप्त कर पाएंगे।
अगर आप भी सहारा इंडिया में अपना अटका हुआ पैसा वापस पाना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। हम आप को विस्तार पूर्वक इस आर्टिकल में इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं। इस आर्टिकल के अंत में हम आपको कुछ क्विक लिंक भी प्रदान करेंगे , जिनका उपयोग करके आप आसानी से Sahara India Refund Portal पर रिफंड के लिए आवेदन कर पाएंगे।
Sahara India Refund Portal Overview
Company Name | Sahara India |
Category | Finance |
Online Portal Name | |
Portal Launch Date | 18 July 2023 |
Scam | Online Money Fraud |
Given Time To Sahara For Return Investor Money | 4 Months |
Sahara Chief Name | Subrata Roy |
Money Return In | Same Account Number (Given By Investor) |
Official Website (Sahara) |
Sahara India Refund Portal Link 2023
वैसे निवेशक जिन्होंने सहारा इंडिया कंपनी में अपना पैसा निवेश किया था उन निवेशकों की इंतज़ार की घड़ी अब समाप्त होने वाली है | क्यूंकि सहारा इंडिया की तरफ से निवेशकों का पूरा पैसा रिफंड करने की पूरी तैयारी कर ली गई है | सहारा इंडिया के द्वारा एक एक निवेशकों को बारी बारी से उसके खाते में पैसा ट्रान्सफर की जा रही है | अगर आपने भी सहारा इंडिया कंपनी में अपना पैसा निवेश किया हुआ है, तो आप किस प्रकार अपना पैसा प्राप्त कर सकते हैं |
इसकी जानकारी पूरे विस्तार से नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई गई है | इसके लिए क्या क्या दस्तावेजों की आवश्यकता होगी सब आपको नीचे बताया गया है | इससे सम्बंधित सभी जानकारी को जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें |
Sahara Refund Portal Launch News
Sahara India में फंसा पैसा लगभग 10 करोड़ लोगों को वापस मिलेगा | गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को एक पोर्टल लॉन्च किया है। पोर्टल के माध्यम से सहारा की चार को-ऑपरेटिव सोसाइटी के निवेशक ही आवेदन कर सकते हैं। योजना में निवेश करने वाले सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड लखनऊ, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड भोपाल, हमारा इंडिया क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड कोलकाता और स्टार्स मल्टीपर्पज को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड हैदराबाद को 45 दिनों में पैसा वापस मिलेगा।
Sahara Refund Portal Launch होने से जिन भी लोगो का पैसा फसा हुआ था, उनके लिए राहत की खबर है अभी वो लोग अपने पैसे के लिए ऑनलाइन आवेदन कर है और सरकार जल्द से जल्द उनका पैसा रिफंड कर सकती है जिस से की जिन भी लोगो को लग रहा था की हमारा पैसा डूब गया है तो अब ऐसा नहीं है आपका पैसा आपको वापस मिल जायेगा अब ये आपके लिए खुशखबरी है |
Sahara India Refund Portal Link 2023 फ़िलहाल इन समूहों को मिलेगे पैसे वापस
Sahara India के तरफ से अभी फ़िलहाल नीचे दी गई समूहों में पैसे निवेश करने वाले निवेशको को उनके पैसे वापस दिए जायेगे |
● Sahara Credit Cooperative Society Ltd.
● Saharayan Universal Multipurpose Society Ltd.
● Humara India Credit Cooperative Society Ltd.
● Stars Multipurpose Cooperative Society Ltd.
CRCS Sahara Refund Portal क्या है ?
इस पोर्टल को उन निवेशको के लिए Launch किया गया है, जिन्होंने सालो पहले सहारा इंडिया के योजनाओं में निवेश किया था | इसके तहत ऐसे व्यक्ति जिन्होंने ने अपना निवेश के कार्यकाल को पूरा कर लिया था किन्तु उन्हें अभी अपना पैसा वापस नहीं मिला है | इस पोर्टल को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार जारी किया गया है | जिसके माध्यम से निवेशको के पैसे को वापस पारदर्शी (Transparent) तरीके से लौटाए जायेगे | आपको बता दूँ, कि सहकारिता मंत्रालय के तरफ से सहारा निवेशको को पैसे लौटाने के लिए 29 मार्च 2023 को अर्जी दाखिल की गयी थी | जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट के तरफ से फैसला लिया गया और इस पोर्टल को Launch किया गया है |
Required Documents For Refund Sahara India Money
● आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
● पैन कार्ड (PAN Card)
● निवास प्रमाण पत्र (Residence certificate)
● आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
● बैंक का विवरण (Bank Details)
● Coupon Code Found In Sahara India Identity Card
● सहारा इंडिया द्वारा दिया गया अन्य सभी दस्तावेज
● पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
● निवेशक का हस्ताक्षर (Investor Signature)
● ईमेल Id (Email Id)
● मोबाइल नंबर (Mobile No.)
How to Apply Sahara India Refund Portal Link
यदि आप भी सहारा इंडिया में लगाया हुआ पैसा वापस लेने के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप नीचे बताए गए एक एक स्टेप्स को फॉलो कर बहुत हीं आसानी से आवेदन कर सकते हैं |
● Sahara India Refund 2023 हेतु अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको इसके Official Website पर आना होगा | वैसे ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है | जो कि इस प्रकार का होगा –
● होम – पेज पर आने के बाद आपको Depositor Registration का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
● क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका Registration Form खुल जायेगा, जिसमें आपको अपना आधार नंबर और रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज कर सबमिट करना है |
● इसके बाद आपको इसके पोर्टल को Login करना है |
● अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा, जिसे भरना है |
● फिर मांगी गई सभी दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करना है |
● इसके बाद आवेदन फॉर्म को एक बार शुरू से अंत तक चेक कर आवेदन फॉर्म को Submit कर देना है |
● आगे की जरुरत के लिए इसके रसीद का एक प्रिंट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं |
● आवेदन फॉर्म को Verify होने के बाद आपके खाते में पैसा वापस कर दिया जायेगा |
Sahara India Refund Portal Link 2023 : Important Links
New Portal Official Website | |
For Online Apply | |
Direct Link To Download Refund Application Form | |
Official Website (Sahara) |
Join Our Telegram Group :- Click Here
Join Our WhatsApp Community :- Click Here
Visit Our YouTube Channel :- Click Here
E-Mail Us :- Click Here
For More Information Contact Us :- 7250054527
コメント