top of page

Mukhyamantri Laghu Udyami Yojana 2025-बिहार लघु उद्यमी योजना,योग्यता,पात्रता, आवश्यक दस्तावेज़, प्रोजेक्ट लिस्ट और चयन प्रक्रिया जाने ?

Writer's picture: VINOD KUMARVINOD KUMAR

Updated: 1 day ago

बिहार लघु उद्यमी योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु पोर्टल दिनांक 19 फरवरी, 2025 से 05 मार्च, 2025 तक खुला रहेगा आवेदन करने के लिए यंहा क्लिक करें।





Laghu Udyami Yojana Documents Required: यदि आप भी बिहार के रहने वाले है और अपना लघु बिजनैस या रोजगार शुरु करने के लिए ₹ 2 लाख रुपयोें की आर्थिक सहायता का लाभ प्राप्त करने हेतु बिहार लघु उद्यमी योजना 2025 मे अप्लाई करना चाहते है और जानना चाहते है कि, आवेदन फॉर्म भरने हेतु कौन – कौन से दस्तावेज / डॉक्यूमेंट्स लगेंगे तो हमारा यह आर्टिकल केवल औऱ केवल आपके लिए है जिसमे हम, आपको विस्तार से mukhyamantri laghu udyami yojana documents required के बारे मे बतायेगें जिसके लिए आपको धैर्यपूर्व्क इस आर्टिकल को पढ़ना होगा ताकि आप पूरी – पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें।


इस आर्टिकल मे, हमने आपको विस्तार से ना केवल bihar laghu udyami yojana documents required के बारे मे बतायेगें बल्कि हम, आपको बता देना चाहते है कि,  बिहार लघु उद्यमी योजना 2025 मे बीते 19 फरवरी, 2025 से आवेदन प्रक्रिया को शुरु कर दिया गया है जिसमे आप सभी युवा व आवेदक आगामी 05 मार्च, 2025 ( ऑनलाइन अप्लाई करने की लास्ट डेट ) तक अप्लाई कर सकते है और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है तथा




Laghu Udyami Yojana Documents Required – Overview

Name of the State

Bihar

Name of the Article

Laghu Udyami Yojana Documents Required

Type of Article

Sarkari Yojana

Amount of Financial Assistance?

₹ 2 Lakh Per Family

Online Application Starts From

19 February 2025

Last Date of Online Application

05th march, 2025

Detailed Information of Bihar Laghu Udyami Yojana 2025?

Please Read The Article Completely.

₹ 2 लाख रुपयोें वाले इस लघु उद्ममी योजना मे आवेदन के लिए लगेगें ये डॉक्यूमेंट्स, जाने क्या है पूरी योजना और अप्लाई करने की लास्ट डेट – Laghu Udyami Yojana Documents Required ?

अपने इस आर्टिकल मे हम, आप सभी आवेदको को बिहार लघु उद्यमी योजना को लेकर जारी न्यू अपडेट्स के बारे मे बताना चाहते है जिसके मुख्य बिंदु कुछ इस प्रकार से हैं –

Laghu Udyami Yojana Documents Required – संक्षिप्त परिचय

  • यदि आप भी बिहार राज्य के रहने वाले है और अपना खुद का स्व – रोजगार शुरु करने हेतु बिहार सरकार द्धारा ₹ 2 लाख रुपयो की आर्थिक साहयता प्राप्त करना चाहते है और जानना चाहते है कि, बिहार लघु उद्यमी योजना मे अप्लाई करने के लिए कौन – कौन से दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी उन्हें हम, इस आर्टिकल की मदद से विस्तापूर्वक Laghu Udyami Yojana Documents Required के बारे मे बतायेगें जिसके लिए आपको धैर्यपूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा ताकि आप पूरी – पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें।




महत्वपूर्ण तिथियां – Laghu Udyami Yojana 2025?

  • ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को शुरु किया गया – 19 फरवरी, 2025

  • ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि – 05 मार्च, 2025




कुल कितने किस्तों मे मिलेगी आर्थिक सहायता राशि – Laghu Udyami Yojana Documents Required?

  • यहां पर हम,आपको बताना चाहते है कि, बिहार सरकार द्धारा इस योजना के तहत कुल ₹ 2 – 2 लाख रुपयो  की आर्थिक सहायता राशि  मुख्यतौर पर कुल 3 किस्तो  मे प्रदान की जायेगी,

  • पहली किस्त  के तहत कुल 25% राशि प्रदान की जायेगी,

  • दूसरी  किस्त के तहत  कुल 50% राशि  दी जायेगी तथा

  • तीसरी किस्त  के तहत रिक्त कुल 25% की राशि  प्रदान की जायेगी।



लघु उद्यमी योजना 2025 – अप्लाई करने के लिए क्या चाहिए योग्यता / पात्रता?

  • सभी आवेदक, बिहार राज्य के  मूल निवासी  होने चाहिए.

  • आवेदनकर्ता कम से कम मैट्रिक / 10वीं पास होने चाहिए,

  • आवेदको के आधार कार्ड से नका मोबाइल नंबर अनिवार्य तौर पर लिंक होना चाहिए,

  • आवेदक की आयु  कम से कम  18 साल और  ज्यादा से ज्यादा 50 साल होनी  चाहिए,

  • लाभार्थी के आधार कार्ड  पर ” बिहार का पता ”  होना चाहिए,

  • आवेदक परिवार,  सामाजिक व आर्थिक रुप  से  गरीब  होना चाहिए,

  • परिवार की  मासिक आय ₹6,000 रुपय से अधिक नहीं होनी चाहिए और

  • पिरवार का कोई भी दस्य  सरकारी नौकरी  मे होना चाहिए आदि।



Bihar Laghu Udyami Yojana Documents List – bihar laghu udyami yojana me kya kya document chahiye


  • आवेदक की आयु का सत्यापन संबंधित दस्तावेज (मैट्रिक सर्टिफिकेट जिसपे जन्म तिथि अंकित हो / जन्म प्रमाण पत्र /पैन कार्ड/ आधार कार्ड)

  • आधार कार्ड,

  • आवासीय प्रमाण पत्र,

  • जाति प्रमाण पत्र,

  • मासिक पारिवारिक आय का प्रमाण पत्र* (अंचल कार्यालय द्वारा निर्गत), (60-70 हजार तक)

  • बैंक स्टेटमेंट ( (6 महीने या 1 साल का) / रद्द चेक / पासबुक* (जिसमे खाता संख्या और IFSC कोड अंकित हो),

  • हस्ताक्षर की फोटो और

  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र (आवश्यकतानुसार) आदि।


Important Links

Apply Online 

Notification 

How to Apply Mukhyamantri Laghu Udyami Yojana

Official website 


Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page