top of page
Writer's pictureVINOD KUMAR

Graduation Pass Scholarship New Portal 2025 Online Apply (Soon) – स्नातक पास स्कालरशिप 2025 के लिए नया पोर्टल जारी

Updated: 2 days ago



सभी छात्राओं को सूचित किया जाता है कि जिनका भी आधार आपके बैंक खाता से सीडेड (DBT के लिए ) नहीं है , वो बैंक से तुरंत संपर्क करे। क्यूंकि आधार सीडिंग और खाता से आधार लिंक अलग चीज़े है। जिनका भी बैंक अकाउंट आधार के साथ सीडेड नहीं है, उनका भुगतान नहीं किया जाएगा|


Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation 2025:- क्या आप  बिहार  के रहने वाली  ग्रेजुऐशन पास छात्रा  है जो कि,  मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना  मे आवेदन करने आवेदन प्रक्रिया के शुरु होने का  इंतजार  कर रहे है उन सभी  छात्राओं  के लिए  राहत  क  खबर  है कि, जल्द ही Bihar Graduation Scholarship Online Apply 2025 की प्रक्रिया को शुरु किया जायेगा जिसकी हम, आपको  रिपोर्ट  प्रदान करेगें ताकि आप आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

हम आपको बता दे कि Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2025 Bihar के तहत स्नातक पास छात्राओ को प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जाता है , मतलब कि एक प्रकार के आर्थिक सहायता प्रदान किया जाता है जिसकी मदद से स्टूडेंट्स अपना आगे की पढाई कर सके। मुख्यमंत्री जी के द्वारा शिक्षा मे बढ़ाव , विकास और स्टूडेंट्स के कल्याणकारी के लिए उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है ।



लेख का नाम 

Graduation Pass Scholarship New Portal 2025

लेख का प्रकार 

स्कालर्शिप 

दिनाक 

जल्द घोषित किया जाएगा 

आवेदन का माध्यम 

ऑनलाइन 


Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation Apply Online – Overview 

Name Of The Board

Education Department – Bihar Government

Name of the Article

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation 2025

Type of Article

Who Can Apply In?

All Graduation Passed Girls of Bihar Can Apply

Mode of Application

Online

ग्रेजुएशन में स्कॉलरशिप कितना मिलता है?

 ₹ 50,000

Which Session

2019-22,2020-23,2021-24

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation Last Date 2024?

Jan 2025 ( May be )

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation Last Date 2025?

Coming Soon 

Application Fees 

Nil/- 

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation 2025 Link

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Kya Hai


मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना बिहार राज्य के मुख्यमंत्री नितिश कुमार के द्वारा 2018 मे शुरुआता किया गया था जिसका मुख्य लक्ष्य है कि बिहार राज्य मे लड़कियो शिक्षा मे बढ़ावा देना और राज्य की छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाकर समाज की मुख्यधारा में लाना।

इस के तहत 10वी पास 10,000 हजार रुपये , 12वी पास 25,000 हजार रुपये और  ग्रेजुऐशन पास छात्राओ को 50 ,000 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जाता है ताकि वे सभी अपने आगे कि पढ़ाई को जारी रखे और अपने जीवन मे बेहतर कर सके इस योजना के तहत बिहार के राज्य के छात्राओ के साथ मे बिहार राज्य का भी समाजिक विकास हो रहा है और यह योजना के तहत अभी तक काफी छात्राओ को लाभ दिया गया है । 


पात्रता मापदंड : Graduation Pass Scholarship New Portal 2025


इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए छात्राओं को निम्नलिखित मापदंडों को पूरा करना होगा:

  1. आवेदक छात्रा बिहार राज्य की निवासी होनी चाहिए।

  2. आवेदक ने बिहार के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से स्नातक (BA, B.Sc, B.Com) पास किया हो।

  3. केवल 2020-23, 2021-24 सत्र की स्नातक पास छात्राएं आवेदन कर सकती हैं।

  4. छात्रा का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

  5. छात्रा या उसके परिवार का कोई सदस्य आयकर दाता नहीं होना चाहिए।


Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation Required Documents?

इस  स्कॉलरशिप स्कीम  मे आवेदन करने हेतु  हमारी सभी छात्राओं  को  कुछ स्टेप्स  को  फॉलो  करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • आवेदनक छात्रा का स्नातक / ग्रेजुऐशन अंक प्रमाण पत्र  / मार्कशीट,

  • स्नातक का एडमिट कार्ड

  • बैंक खाता (आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए)

  • चालू मोबाइल नंबर

  • ईमेल आई.डी

  • पासपोर्ट साइजफोटो

  • जाति प्रमाणपत्र

  • आय प्रमाणपत्र और

  • निवास प्रमाणपत्र  आदि।


🔥LNMU UNIVERSITY Only 🔥

*स्नातक सत्र 2018-2021 ,2019-2022, 2020/2023 के कन्या उत्थान योजना के लिए जितने भी छात्रों का नाम अभी तक पोर्टल पर नहीं चढ़ाया गया है वह विश्वविद्यालय मे आके अपना डॉक्यूमेंट जमा करें।

स्नातक सत्र (18-21) ,(19-22), (20-23) के कन्या उत्थान योजना के लिए जितने भी छात्रों का नाम अभी तक पोर्टल पर नहीं चढ़ाया गया है वह विश्वविद्यालय मे आके अपना डॉक्यूमेंट जमा करे,


सत्र (21-24) छात्रों को कुछ नहीं करना है उनका नाम यूनिवर्सिटी खुद अपलोड कर देगा..!


1:-Marksheet

2:- Admit Card

3:- Aadhar card की फाटो कॉपी


दिनांक 07.01.2025 से 09.01.2025 तक 11:00 AM से 03:00 PM Counter No. 06 पर संपर्क करें....!


(आवेदन केवल छात्रा से लिया जायेगा किसी अन्य व्यक्ति विशेष द्वारा नहीं...!)


नोट: छात्रवृत्ति से सम्बंधित किसी तरह का दस्तावेज़/आवेदन कॉलेज में जमा नहीं करना है..!


Graduation Pass Scholarship New Portal 2025 : Important Link 

Check Student List

Apply Online (Active soon)

Official Website


130 views0 comments

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page