top of page
Writer's pictureVINOD KUMAR

Download 2st Selection letter for admission in PG Session (2022-24)


आप सभी का 2nd लिस्ट जारी कर दिया गया है जिनका नाम pdf में नही है वो अपना साइट लॉगिन करके एक बार चेक कर ले क्युकी बहुत का नाम pdf में नही है लॉगिन एड्रेस में है

अगर आपका नाम 2nd लिस्ट में भी नहीं आया तो अब कुछ नही कह सकते

अगर सीट खाली हुआ तो रिटर्न अप्लाई होगा

PG admission required documents

1 Selection Letter

2 CAF (Common Application Form)

3 Marksheet

4 ADMIT CARD

5 CLC

6. Caste Certificate

• RESIDENCE CERTIFICATE

• Income CERTIFICATE

• Economically Weaker Section (EWS).

7. Migration Certificate from the University (For student other than LNMU)

8. Four passport size self attested





LNMU PG Admission 2023 Online Apply नमस्कार दोस्तों यदि आप चाहते हैं2022 से 24 सत्र में PG यह दाखिला करवाना ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा से तो आपके लिए काफी बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है क्योंकि LNMU PG Admission 2023 Online Apply की तिथि जारी कर दी है पीजी में दाखिला के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 फरवरी 2023 से शुरू होने जा रही है आवेदन की अंतिम तिथि 1 मार्च 2023 तक रखी जाएगी इस तरह में अगर कोई छात्र-छात्राएं अपना फॉर्म भरते हैं तो उन्हें बिना विलंब शुल्क के फॉर्म भरे जाएंगे अगर आप निर्धारित तिथि तक आवेदन नहीं कर पाते हैं तो 2 मार्च 2023 से 9 मार्च 2023 तक फॉर्म भरने के लिए आपको ₹100 एक्स्ट्रा शुल्क देने पड़ेंगे क्योंकि लेट फाइन के तहत होने वाली है


आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें LNMU PG Admission 2023 Online Apply सत्र 2022 से 24 के लिए जो छात्र छात्राएं चाहते हैं (M.A/M.Sc/M.Com) पाठ्यक्रम में दाखिला करवाना तो वैसे तमाम छात्र छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करने पड़ेंगे आवेदन करने के लिए आपको निर्धारित शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करनी होगी फिर आपका एक मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा उस मेरिट लिस्ट के अनुसार आपका नामांकन प्रक्रिया पूरा कराया जाएगा


इस लेख में LNMU PG Admission 2023 से जुड़ी पूरी जानकारी सरल और आसान भाषा में बताने वाले हैं इसलिए इस लेख को अंततः ताकि पूरी जानकारी समझ में आ सके


इस लेख के अंत में सभी महत्वपूर्ण लिंक उपलब्ध कराई जाएगी जहां से आने वाले सभी लेख की जानकारी आपको सबसे पहले मिल पाएगी


LNMU PG Admission 2023 Online Apply Application Fee-

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें जो भी अभ्यर्थी LNMU PG Admission 2023 यह तहत लेने वाले हैं उनका आवेदन शुल्क का निर्धारण बिना लेट फाइन के ₹750 रुपए निर्धारण किए गए हैं सभी जाति के उम्मीदवारों के लिए अगर आप निर्धारित समय पर ऑनलाइन अप्लाई नहीं कर पाते हैं तो लेट फाइंड के साथ भी आप फॉर्म को भर सकते हैं जिसके लिए 1 हफ्ते का समय आपको दिया जाएगा जिसके लिए समय सारणी ऊपर बताई गई है और इसमें आवेदन शुल्क में ₹100 अधिक आपका 850 रुपया आवेदन शुल्क देने पड़ेंगे जो निम्न प्रकार है-

GEN/OBC/EWS 750/- (Without Late Fine)

SC/ST750/- (Without Late Fine)

GEN/OBC/EWS850/ (With Late Fine)

SC/ST850/- (With Late Fine)

Payment ModeOnline


LNMU PG Admission 2023 Online Apply के लिए पात्रता

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें जो भी अभी आरती चाहते हैं ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी दरभंगा से 2022 से 24 सत्र के लिए पीजी में दाखिला करवाना तो उन्हें नीचे बताई गई पात्रता ओं को पूर्ति करनी होगी-

  • संबंधित ऑनर्स विषय/ प्रमुख विषय/ कोर्स में 45% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री उत्तरण या सहायक/ पासपोर्ट/ संबंधित विषय ने 55% अंकों के साथ स्नातक डिग्री होते होनी चाहिए

  • पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए स्नातक अंक का न्यूनतम प्रतिशत होनी चाहिए: संबंधित विषय में ऑनर्स- 45%( ऑनर्स में) सहायक विषय के रूप में संबंधित विषय में 55% अंक होने चाहिए

  • ऊपर बताई गई पात्रता ओं की पूर्ति करने वाले सभी अभ्यर्थी ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी दरभंगा से PG में दाखिला ले सकते हैं

LNMU PG Admission 2023 Online Apply Required Documents-

दोस्तों की भी छात्र-छात्राएं चाहते हैं ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी दरभंगा से LNMU PG Admission 2022-24 के लिए दाखिला लेना तो ऐसे अभ्यर्थी को नीचे बताई गई सभी दस्तावेजों की पूर्ति करनी होगी तब वह इस फॉर्म को अप्लाई कर पाएंगे

  • आवेदक का स्नातक डिग्री और मार्कशीट

  • आवेदक का स्नातक का एडमिट कार्ड

  • आवेदक का कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट (CLC) और चरित्र प्रमाण पत्र

  • अभ्यर्थी का आधार कार्ड

  • अभ्यर्थी का 10वीं एवं 12वीं का मार्कशीट

  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो

  • निवास प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो तो)

  • आय प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो तो)

  • जाति प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो तो)

  • Non- Creamy Layer प्रमाण पत्र जहां कभी भी लागू हो

  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग(EWS) के लिए आय और संपत्ति प्रमाण पत्र

  • चार पासपोर्ट साइज फोटो

  • अन्य दस्तावेज जो विश्वविद्यालय द्वारा मांगी जाएगी वह सभी दस्तावेजों की पूर्ति आपको करनी पड़ेगी

Important Link

Online Apply

Applicant Login

Admission Prospectus

Official Website


119 views0 comments

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page