top of page

PM Kisan: क्या बिना e-KYC के आएगी किस्त? पीएम किसान की नई लिस्ट में चेक करें नाम

Writer: satyaphotostate201satyaphotostate201

Updated: Jan 23, 2022

PM Kisan New List for 10th Installment : पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त 1 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी किसानों के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर करेंगे। पीएम मोदी की तरफ से करोड़ों किसानों को यह नए साल का तोहफा होगा। हालांकि, अब पीएम किसान में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए केंद्र सरकार ने e-KYC अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी है कि क्या इसके बिना दिसंबर-मार्च की 2000 रुपये की किस्त 1 जनवरी को खाते में आएगी?

यह जानने के लिए सबसे पहले अपना स्टेटस चेक करें और अगर स्टेटस में FTO जेनरेट हो गया है या फिर FTO will be generated लिखा आ रहा है तो आपकी किस्त जरूर आएगी। अगर ऐसा नहीं लिखा है तो आप पीएम किसान की नई लिस्ट जरूर देखें। इसके लिए नीचे लिखे स्टेप फॉलो करें....

  • सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं । होम पेज पर मेन्यू बार देखें और यहां ‘फार्मर कार्नर’ पर जाएं। यहां Beneficiary List पर क्लिक/टैप करें।


अब तक इतने लोगों को मिला पीएम किसान का फायदा

AUG-NOV 2021-22 में 11,13,69,573 किसान हुए लाभान्वित APR-JUL 2021-22 में 11,11,82,695 किसानों के खातों में पहुंची आठवीं किस्त DEC-MAR 2020-21 में 10,23,49,523 किसान हुए लाभान्वित AUG-NOV 2020-21 में 10,23,14,294 किसानों के खातों में पहुंची छठी किस्त APR-JUL 2020-21 में 10,49,31,369 किसानों के खातों में पहुंची 5वीं किस्त DEC-MAR 2019-20 में 8,96,01,725 किसानों के खातों में पहुंची चौथी किस्त AUG-NOV 2019-20 में 8,76,21,289 किसानों के खातों में पहुंची तीसरी किस्त APR-JUL 2019-20 में 6,63,27,605 किसानों के खातों में पहुंची दूसरी किस्त DEC-MAR 2018-19 में 3,16,10,790 किसानों के खातों में पहुंची पहली किस्त

ऐसे चेक करें गड़बड़ी

सबसे पहले आप https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं यहां Payment Success टैब के नीचे भारत का नक्शा दिखेगा इसके नीचे Dashboard लिखा होगा, इसे क्लिक करें इस पर क्लिक करते ही आपको एक नया पेज खुला मिलेगा यह Village Dashboard का पेज है, यहां आप अपने गांव की पूरी डिटेल ले सकते हैं सबसे पहले स्टेट स्लेक्ट करें, इसके बाद अपना जिला, फिर तहसील और फिर अपना गांव। इसके बाद शो बटन पर क्लिक करें, इसके बाद आप जिसके बारे में जानना चाहते हैं, उस बटन पर क्लिक करें, पूरी डिटेल आपके सामने होगी Village Dashboard के नीचे चार बटन मिलेंगे, अगर आप को यह जानना है कि कितने किसानों का डेटा पहुंचा है तो Data Received पर क्लिक करें, जिनका पेंडिंग है, वो दूसरे वाले बटन पर क्लिक करें, आपको कारण पता चल जाएगा। .


e-KYC आधार अनिवार्य

सरकार ने PM KISAN योजना में रजिस्टर्ड किसानों के लिए e-KYC आधार अनिवार्य कर दिया है। पोर्टल पर कहा गया है कि आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण के लिए किसान कॉर्नर में ईकेवाईसी विकल्प पर क्लिक करें और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क। वैसे आप घर बैठे ही अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर की मदद से इसे पूरा कर सकते हैं।

बता दें 24 फरवरी 2019 को शुरू हुई पीएम किसान योजना एक दिसंबर 2018 से ही प्रभावित हो गई थी। योजना शुरू होने के बाद से इसमें कई बदलाव किए जा चुके हैं। जैसे आधार कार्ड की अनिवार्यता, जोत सीमा का खत्म होना, खुद रजिस्ट्रेशन करना आदि।



 
 
 

Comentários

Avaliado com 0 de 5 estrelas.
Ainda sem avaliações

Adicione uma avaliação
bottom of page