top of page
Writer's pictureDipti Mondal

Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2023 Online




Bihar Data Entry Operator Bharti 2023 नमस्कार दोस्तों यदि आप बिहार के नागरिक है और आप बिहार में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर कार्य करना चाहते हैं तो आपके लिए काफी बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है क्योंकि बिहार में मिड डे मील योजना के तहत डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए भर्ती प्रक्रिया निकाली गई है जिसके लिए आप कैसे आवेदन करेंगे जिसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से बताई जाएगी

Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2023:- बिहार विधान परिषद भर्ती 2023 के लिए यदि आपने मैट्रिक/इंटर/ग्रेजुएशन पास कर लिया है तो आप इसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को पूरा पढ़ें। Bihar Vidhan Parishad Vacancy 2023 भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है

Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2023: Post Details

Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2023: बिहार विधान परिषद के द्वारा भर्ती को लेकर ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया गया है यह नोटिफिकेशन बिहार विधान परिषद में डाटा एंट्री ऑपरेटर, लोअर क्लर्क, सिक्योरिटी गार्ड, ड्राइवर, ऑफिस अटेंडेंट और गार्डनर जैसे विभिन्न प्रकार के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. जो पद निम्न प्रकार हैं:-

Post Name

Total Post

प्रतिवेदक

16

सहायक

30

सहायक अवधायक

01

डाटा एंट्री ऑपरेटर

40

निम्नवर्गीय लिपिक

09

सुरक्षा प्रहरी

52

चालक

04

कार्यालय परिचारी

06

कार्यालय परिचारी (दरबान)

01

कार्यालय परिचारी (फरास)

06

कार्यालय परिचारी (सफाईकर्मी)

03

कार्यालय परिचारी (माली)

04

Total: 172 Post

Important Documents For Apply

अगर आप इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निम्न कागजातों की जरूरत पद सकता है जो की इस प्रकार है –

  1. आधार कार्ड

  2. 10वीं का Marksheet

  3. सर्टिफिकेट जिसके लिए आप आवेदन कर रहें है, उनका ।

  4. पासपोर्ट आकार का फोटो

  5. हस्ताक्षर

Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2023 Education

Qualification-


पद का नाम

योग्यता

प्रतिवेदक

  • Graduation

  • Shorthand 150 wpm

  • Typing Hindi & English

  • Computer Certificate

सहायक

  • Graduation

  • Typing Hindi & English 30 wpm

  • Computer Certificate

सहायक अवधा यक

  • Graduation

  • Computer Certificate

डाटा एंट्री ऑपरेटर

  • 10+2

  • Computer Typing

  • Computer Certificate

निम्नवर्गीय लिपिक

  • 10+2

  • Computer Typing

  • Computer Certificate

सुरक्षा प्रहरी

  • 10+2

  • Height Male 167.5 cm

  • Chest Male- 76.5 81cm/Height Female 154.6 cm

  • Computer Certificate

चालक

  • 10th Pass

  • DL (LMV/HMV)

कार्यालय परिचारी

  • 10th Pass

  • साइकिल चलाने के ज्ञान होने चाहिए

कार्यालय परिचारी ( दरबान)

  • 10th Pass

  • साइकिल चलाने के ज्ञान होने चाहिए

कार्यालय परिचारी ( फ़रास)

  • 10th Pass

  • साइकिल चलाने के ज्ञान होने चाहिए

कार्यालय परिचारी ( सफाई कर्मी)

  • 10th Pass

  • साइकिल चलाने के ज्ञान होने चाहिए

कार्यालय परिचारी ( माली)

  • 10th Pass

  • साइकिल चलाने के ज्ञान होने चाहिए

  • 2 सालों का अनुभव होने चाहिए

रिक्त कुल पदों की संख्या

166 पद



Age Limit

आधिकारिक सूचना के अनुसार अभ्यर्थियों को 01.01.2023 को 18 वर्ष से कम और 37 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होना चाहिए एससी/ एसटी अभ्यर्थियों की ऊपरी आयु सीमा के मामले में 5 साल तक की छूट और ओबीसी उम्मीदवारों के मामले में ऊपरी आयु सीमा में 3 साल तक की छूट दी जाएगी ।

(i) न्यूनतम आयु – दिनांक 01.01.2023 को न्यूनतम उम्र – 18 ( अट्ठारह) वर्ष ।

(ii) अधिकतम आयु – अनारक्षित ( पुरुष ) – 37 वर्ष, अनारक्षित (महिला) / पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग ( पुरूष एवं महिला ) – 40 वर्ष तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला ) – 42 वर्ष । आवेदक की अधिकतम उम्र ऑनलाईन आवेदन के अंतिम तिथि को अधिकतम उम्र सीमा से कम आयु होना चाहिए ।

Note:- परिषद् सचिवालय द्वारा Matriculation या समतुल्य प्रमाण–पत्र में अंकित उम्मीदवार की जन्मतिथि मान्य की जायेगी।


Application Fee

कार्यालय परिचारी पद हेतु निर्धारित आवेदन शुल्क –

बिहार राज्य के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों के लिए 150 / – (चार सौ) रूपये

ii. बिहार राज्य की स्थायी निवासी सभी ( आरक्षित / अनारक्षित वर्ग) महिला अभ्यर्थियों के लिए 150 /

iii. बिहार राज्य के अन्य कोटि के अभ्यर्थियों एवं अन्य राज्यों के सभी कोटि के अभ्यर्थियों के लिए 300 /- ( आठ सौ) रू


Apply Online

OfficialNotification

Official Website


40 views0 comments

Comments


bottom of page