top of page

Bihar Polytechnic PE/ PPE/ PM/Result 2022 Check | बिहार पॉलिटेक्निक और पारामेडिकल का रिजल्ट हुआ जारी

Writer: satyaphotostate201satyaphotostate201

Updated: Sep 4, 2022


Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB) के तरफ से बिहार पॉलिटेक्निक और पारामेडिकल का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है | इसके लिए कुछ महीनो पहले ही ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन लिए गए थे | जिसके बाद इसके तहत परीक्षा का आयोजन भी किया गया था | इसके लिए बहुत सारे छात्र/छात्रा ने आवेदन किया था और इसकी परीक्षा में भाग लिया था |ऐसे छात्र/छात्रा जिन्होंने इसके तहत परीक्षा में भाग लिया बहुत ही बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे उनके लिए बहुत ही अच्छी खबर आई है उनका रिजल्ट आज जारी कर दिए है | तो अगर आप भी इस परीक्षा में भाग लिया था तो जल्द से जल्द जाकर अपना रिजल्ट check करे | इस रिजल्ट का आप किस तरफ से check कर सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | अपना रिजल्ट check करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |

Bihar Polytechnic Paramedical Result 2022

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के तरफ से बिहार पॉलिटेक्निक और बिहार पैरामेडिकल दोनों का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है | ऐसे बहुत सारे छात्र/छात्रा है जो इस रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे | इसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से एक ऑफिसियल नोटिस जारी कर ये जानकारी दी गयी है |

इसके माध्यम से ये बताया गया है की बिहार पॉलिटेक्निक और बिहार पैरामेडिकल दोनों का रिजल्ट आज जारी कर दिया है | अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट check कर सकते है | इसका रिजल्ट चेक करने का लिंक आपको निचे मिल जायेगा |

Bihar Polytechnic Paramedical Result 2022 ऐसे करे अपना रिजल्ट चेक
  • इस रिजल्ट को check करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |

  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |

  • वहां जाने के बाद आपको Download का सेक्शन मिलेगा |

  • जिसमे आपको Rank Card of DCECE[PE/PPE/PM/PMM]-2022 का लिंक मिलेगा |

  • आप जिसका भी रिजल्ट check करना चाहते है उस पर आपको क्लिक करना होगा |

  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा |

  • जहाँ आपको User ID और Password के माध्यम से Login करना होगा |

  • इसके बाद आपके सामने आपका रिजल्ट खुलकर आ जायेगा |

  • इसके बाद आप अपना रैंक कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते है |

Some Important Useful Links Download Rank Card

Download notification Click Here

Register and Choice Fill [PE]




 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page