बीसीईसीई बोर्ड बिहार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा (आईटीआई कैट) काउंसलिंग 2024 के सीट आवंटन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण-सह-विकल्प भरने के लिए आमंत्रित करता है। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड द्वारा प्रवेश परीक्षा परिणाम 24 जून 2024 को घोषित किया गया था। सभी पात्र उम्मीदवार बिहार आईटीआई काउंसलिंग 2024 के लिए 22 जुलाई 2024 से अंतिम तिथि 28 जुलाई 2024 तक बीसीईसीई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर ऑनलाइन विकल्प भर सकते हैं और सीट लॉक कर सकते हैं।
Bihar ITI Counselling 2024 Summary
Board Name | Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board |
Test Name | Industrial Training Institute Competitive Admission Test (ITI CAT) 2024 |
Result Release Date | 24 June 2024 |
Counselling Status | Started |
Bihar ITI Counselling Start Date | 22 July 2024 |
Bihar ITI Counselling Last Date | 28 July 2024 |
Bihar ITI Counselling Link | |
Helpline Number | |
Email ID |
Bihar ITI Counselling Schedule 2024
Time Schedule | Date |
Seat Matrix posting on website | 18.07.2024 |
Starting date of Online Registration-cum-Choice filling for Seat Allotment | 22.07.2024 |
Last date of Online Registration-cum-Choice filling for seat allotment and locking | 28.07.2024 |
1st Round provisional seat allotment Result publication date | 01.08.2024 |
Downloading of Allotment order (1st Round) | 01.08.2024 to 08.08.2024 |
Document Verification and Admission (1st Round) | 02.08.2024 to 08.08.2024 |
2nd Round provisional seat allotment Result publication date | 16.08.2024 |
Downloading of Allotment order (2nd Round) | 16.08.2024 to 20.08.2024 |
Document Verification and Admission (2nd Round) | 17.08.2024 to 20.08.2024 |
Bihar ITI Counselling 2024 Notice
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा के पश्चात संबंधित मेधा सूची के अनुसार काउंसलिंग से संबंधित सूचना आवेदकों को उचित समय पर बीसीईसीई बोर्ड की वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर तथा समाचार पत्रों के माध्यम से दी जाएगी। मेधा-सह-विकल्प के आधार पर प्रत्येक अभ्यर्थी को संबंधित जिले में उपलब्ध संस्थान/पाठ्यक्रम में से अपनी योग्यता के अनुसार संस्थान/पाठ्यक्रम चुनने का अवसर दिया जाएगा। काउंसलिंग निर्णय के अनुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन की जाएगी। चयन के पश्चात उपलब्ध रिक्तियों तथा बिहार सरकार के आरक्षण नियमों जो ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की तिथि तक लागू हैं (देखें कंडिका-5) के अनुसार आवंटन आदेश जारी किया जाएगा। आरक्षित कोटि में नामांकन के लिए प्रत्येक संस्थान को एक इकाई माना जाएगा। प्रत्येक अभ्यर्थी के मूल प्रमाण-पत्रों तथा उनकी पहचान की जांच-पड़ताल के पश्चात अंतिम रूप से योग्य पाए गए सभी अभ्यर्थियों को आवंटन आदेश के अनुसार निर्धारित तिथि तक चिकित्सा जांच करानी होगी तथा योग्य पाए जाने पर निश्चित रूप से चयनित संस्थान/पाठ्यक्रम में नामांकन कराना होगा। परिणाम/मेरिट सूची की तैयारी और प्रकाशन के दौरान मुद्रण में किसी भी गलती के आधार पर उम्मीदवारों को नामांकन के लिए आवंटन का हकदार नहीं माना जाएगा।
Bihar ITI Document Verification List 2024
ए. मूल प्रवेश पत्र, मूल मार्कशीट और मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा का मूल या प्रोविजनल प्रमाण पत्र, बी. मूल जाति प्रमाण पत्र, सी. मूल आवासीय प्रमाण पत्र, डी. मूल चरित्र प्रमाण पत्र, ई. अन्य प्रमाण पत्र।
आधार कार्ड की प्रति।
पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ की 6 (छह) प्रतियां जो एडमिट कार्ड ITICAT-2024 पर चिपकाई गई थीं।
ITICAT-2024 का मूल प्रवेश पत्र।
ITICAT-2024 का रैंक कार्ड।
ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए पंजीकरण और विकल्प भरने के बाद चॉइस स्लिप की प्रति।
ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र (भाग-ए और भाग-बी [हार्डकॉपी]) ITICAT2024 का डाउनलोड किया गया प्रिंट।
डाउनलोड किए गए प्रोविजनल अलॉटमेंट ऑर्डर की तीन प्रतियां। साक्षात्कार / दस्तावेज़ सत्यापन के समय 2 प्रतियों में सत्यापन पर्ची और 1 प्रति में बायोमेट्रिक फॉर्म साथ लाना अनिवार्य है।
How To Apply For Bihar ITI Counselling 2024
अभ्यर्थी ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग/काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए "आईटीआईसीएटी-2024 के ऑनलाइन काउंसलिंग पोर्टल" पर क्लिक करें। इसके बाद ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए नए रजिस्ट्रेशन और च्वाइस भरने के लिए "नए रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें" लिंक पर क्लिक करें और कंप्यूटर स्क्रीन पर पूछी गई जानकारी दर्ज कर खुद को रजिस्टर करें।
रजिस्ट्रेशन के बाद अभ्यर्थी अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से अपने अकाउंट में लॉगिन करें और अपनी पसंद के अनुसार अधिक से अधिक संस्थान और ट्रेड का च्वाइस भरें। च्वाइस भरने के बाद अभ्यर्थी अंतिम तिथि तक अपने च्वाइस को एडिट कर सकते हैं। दिए गए शेड्यूल के अनुसार यदि अभ्यर्थी अपने द्वारा भरे गए च्वाइस से संतुष्ट हैं तो अपने च्वाइस को लॉक कर दें। च्वाइस लॉक करने के बाद अभ्यर्थी अपने द्वारा भरे गए च्वाइस में यदि कोई बदलाव करना चाहते हैं तो वे "अनलॉक च्वाइस" बटन पर क्लिक कर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज कर सकते हैं। और ईमेल पर प्राप्त ओटीपी को प्रमाणित/सत्यापित करके अंतिम तिथि तक च्वाइस को बदला जा सकता है। इसके बाद अभ्यर्थी अंतिम रूप से भरे गए च्वाइस को पुनः लॉक कर दें। यदि अभ्यर्थी अंतिम तिथि तक अपनी च्वाइस लॉक नहीं करते हैं, तो अंतिम तिथि के तुरन्त बाद उनकी च्वाइस स्वतः लॉक हो जाएगी। अंतिम तिथि के पश्चात च्वाइस में किसी प्रकार के परिवर्तन का प्रावधान नहीं होगा। अभ्यर्थियों द्वारा भरी गई च्वाइस का प्रिंटआउट निकाल कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
नोट: रजिस्ट्रेशन, च्वाइस लॉकिंग एवं अनलॉकिंग की प्रक्रिया ओटीपी प्रमाणीकरण के माध्यम से की जाएगी, जो अभ्यर्थी के पंजीकृत मोबाइल नम्बर एवं ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी। यह भी सूचित किया जाता है कि पंजीकृत मोबाइल नम्बर एवं ईमेल आईडी को किसी भी स्थिति में नहीं बदला जा सकेगा। ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया एक बार की है। अतः यदि कोई अभ्यर्थी प्रथम राउण्ड में रजिस्ट्रेशन नहीं करता है अथवा रजिस्ट्रेशन के पश्चात अपनी च्वाइस फिलिंग नहीं करता है, तो ऐसे सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन काउंसलिंग के अगले राउण्ड के लिए पुनः रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग का अवसर नहीं दिया जाएगा।
Bihar ITI Counselling 2024 Important Links
Online Registration & Choice Filling | |
Download Seat Matrix | |
Download Counselling Notice | |
Official Website |
Comments