बिहार डीजल अनुदान खरीफ 2024 किसानो को डीजल पर अनुदान शुरू
Bihar Diesel Anudan 2024-25-Overall
Name of the Department | Agriculture Department,Bihar |
Name of the Scheme | Bihar Diesel Anudan 2024-25 |
Name of the Article | Bihar Diesel Anudan 2024-25 |
Type of Article | Sarkari Yojana |
Apply Mode | Online |
Official Website |
डीजल अनुदान हेतु दिशा-निर्देश
किसान आवेदन में अपना नाम और अपने पिता/पति का नाम आधार में अंकित नाम के अनुसार ही डालें।
डीजल रसीद कंप्यूटराइज्ड/डिजिटल, रसीद पर पंजीकरण संख्या के अंतिम का 10 अंक, रसीद पर किसान का हस्ताक्षर/अंगूठा का निशान के बिना रसीद मान्य नहीं होगा | रसीद 26-07-2024 से 30-10-2024 तक का हीं मान्य होगा | डीजल अनुदान की राशि आवेदक के आधार से जुड़े बैंक खाते में ही अंतरित की जाएगी | अगर बैंक खाता आधार से जुड़ा नहीं होगा तथा NPCI से लिंक नहीं होगा तो वैसे किसानों को बैंक खाता में राशि अंतरित नहीं हो पायेगी | आपका बैंक खाता आधार एवं NPCI से लिंक है या नहीं, इसकी पुष्टि के लिए https://resident.uidai.gov.in/bank-mapper लिंक पर क्लिक करें |
आवेदन में कृषक को तीन प्रकार (स्वयं, बटाईदार, स्वयं+बटाईदार) से बांटा गया है। किसान किसी एक प्रकार के लिए ही आवेदन कर सकेंगे।
“स्वयं” की स्थिति में किसान थाना नंबर, खाता नंबर, खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा, अगल-बगल के किसानों के दो नाम के प्रविष्टि के साथ साथ भूमि दस्तावेज तथा डीजल पावती अपलोड करेंगे।
“बटाईदार” की स्थिति में किसान खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा और अगल-बगल के किसानों के दो नाम और उनके द्वारा हस्ताक्षरित दस्तावेज फॉर्म डाउनलोड तथा कंप्यूटराइज्ड/डिजिटल डीजल पावती अपलोड करेंगे।
“स्वयं + बटाईदार” की स्थिति में किसान “स्वयं” के लिए थाना नंबर, खाता नंबर, खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा, अगल-बगल के किसानों के दो नाम के प्रविष्टि के साथ साथ भूमि दस्तावेज और सत्यापित दस्तावेज तथा डीजल पावती अपलोड करेंगे और बटाईदार के लिए खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा, अगल-बगल के किसानों के दो नाम के प्रविष्टि के साथ साथ हस्ताक्षरित दस्तावेज फॉर्म डाउनलोड तथा कंप्यूटराइज्ड/डिजिटल डीजल पावती अपलोड करेंगे।
किसान द्वारा दिये गए कुल पटवन का रकवा के अनुसार ही कुल अनुमानित अनुदान राशि का निर्धारण होगा जिसे आवेदन के समय ही डिस्प्ले किया जाएगा।
Bihar Diesel Anudan 2024: कृषि विभाग बिहार सरकार के द्वारा सभी किसानों को डीजल संचालित पंपसेट से खेत की सिंचाई करने पर लगी पैसों पर अनुदान देने के लिए बिहार डीजल अनुदान खरीफ 2024 के तहत ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे गए हैं. इस योजना के तहत बिहार राज्य के किसानों को की गई खेत की सिंचाई पर अनुदान दी जाती है. यह अनुदान राशि ₹75 प्रति लीटर के हिसाब से दी जाएगी. इस गाना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करनी होगी
बिहार डीजल अनुदान योजना 2024 के तहत लाभ के लिए आवेदन कब से लिए जाएंगे इसकी जानकारी सरकार की ओर से आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई है। बिहार डीजल अनुदान खरीफ 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इसकी जानकारी के साथ-साथ ऑनलाइन आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज और मिलने वाली सहायता राशि की सभी जानकारी नीचे विस्तार से बताई गई है. इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने और इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Bihar Diesel Anudan Yojana महत्वपूर्ण दस्तावेज
आवेदक के पास किसान रजिस्ट्रेशन नंबर होना चाहिए
आवेदक का आधार कार्ड
डीजल विक्रेता की रसीद (कैशमेमो)
मोबाइल नंबर
बैंक खता
घोषणा पत्र (गैर रैयित होने के सबंध में)
Bihar Diesel Anudan Yojana क्या है?
यह योजना बिहार सरकार के कृषि विभाग द्वारा किसानों के लाभ के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा खरीफ मौसम की फसलों में कम वर्षा के कारण सूखे जैसी स्थिति होने पर किसानों को डीजल चालित पंपसेट से सिंचाई करने के लिए डीजल अनुदान उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गयी है. इस योजना के तहत बिहार राज्य के किसानों को अपने खेतों की सिंचाई पर सब्सिडी दी जाती है। खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए डीजल पंपसेट से खरीदे गए डीजल पर 75 रुपये प्रति लीटर, 750 रुपये प्रति एकड़ प्रति सिंचाई की दर से डीजल अनुदान दिया जाएगा।
इस योजना के तहत इस साल खरीफ सीजन में सिंचाई करने वाले किसानों को डीजल पर सब्सिडी दी जाएगी. इसको लेकर बिहार के कृषि विभाग की ओर से आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है. अगर आप भी किसान हैं और इस योजना के तहत लाभ पाना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें और इस योजना के तहत लाभ पाने के लिए आवेदन कैसे करें इसके बारे में भी नीचे विस्तार से बताया गया है।
Bihar Diesel Anudan Yojana इस योजना से मिलने वाले लाभ
खरीफ फसलो की सिंचाई डीजल पम्पसेट से करने के लिए क्रय किये गये डीजल पर 75 रूपये प्रति लीटर की दर से 750 रूपये प्रति एकड़ , प्रति सिंचाई डीजल अनुदान दिया जायेगा
धान का बिचड़ा एवं जुट फसल की अधिकतम 2 सिंचाई के लिए 1500 रूपये प्रति एकड़ देय होगा
कड़ी फसल में धान, मक्का एवं अन्य खरीफ फसलो के अंतर्गत दलहनी , तेलहानी , मौसमी सब्जी , औषधीय एवं सुगन्धित पौधे की अधिकतम 3 सिंचाई के लिए 2250 रूपये प्रति एकड़ देय होगा
यह अनुदान प्रति किसान अधिकतम 8 एकड़ सिंचाई के लिए देय होगा
यह अनुदान सभी प्रकार के किसानो को देय होगा
अनुदान की राशी पंचायत क्षेत्र के किसानो के अतिरिक्त नगर निकाय क्षेत्र के किसानो को भी देय होगा
इस योजना का लाभ कृषि विभाग के DBT portal में ऑनलाइन पंजीकृत किसानो को ही दिया जायेगा
परिवार के किसी एक सदस्य को ही डीजल अनुदान का लाभ देय होगा | पति -पत्नी एवं उनके पुत्र/पुत्री जो एक साथ रहते हो , को एक परिवार मानकर उनके द्वारा के ही आवेदन स्वीकार किया जायेगा . परिवार विभाजन एवं पृथक परिवार की स्थिति में अलग-अलग आवेदन स्वीकार किया जा सकता है , वशर्ते एक ही भूमि के लिए आवेदन नहीं दिया गया है
बिहार राज्य के अन्दर निबधित पेट्रोल पंप से सिंचाई हेतु क्रय किये गे डीजल पर ही अनुदान देय होगा
How to Apply for Bihar Diesel Anudan 2024-25 ?
Bihar Diesel Anudan 2024-25 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए सभी स्टेप्स फॉलो करना होगा,जिसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है:-
Bihar Diesel Anudan 2024-25 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसको ऑफिशल वेबसाइट को होम पेज पर आना होगा
होम पेज पर आने के बाद डीजल अनुदान खरीद 2024 का सेक्शन में आवेदन करें का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करना होगा
क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा,जहां पर आपको अनुदान का प्रकार और पंजीकरण दर्ज करें जैसे जानकारी डालकर सर्च करना होगा
उसके बाद आपके सामने इसका आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा जिसके माध्यम से आप इस योजना का अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं
ऊपर में दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं तथा इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं
Bihar Diesel Anudan Yojana 2024: Important Links
Apply Online | |
Application Status | |
गैर रैयत (बटाईदार) स्वय घोषणा पत्र | |
Official Website | |
Kisan Registration Find |
Comments