top of page
Writer's pictureVINOD KUMAR

AISSEE Application Form 2025

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए देश भर के सैनिक स्कूलों/नए सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और कक्षा 9 में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा AISSEE 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित करती है। सभी पात्र भारतीय नागरिक 24 दिसंबर 2024 से लेकर AISSEE 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 13 जनवरी 2025 तक NTA AISSEE की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/AISSEE पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।




इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने से पहले पूरी अधिसूचना ध्यान से पढ़ें।


Important Dates

  • Application Start Date: 24-12-2024

  • Application Last Date: 13-01-2025

  • Fee Payment Last Date: 14-01-2025

  • Correction Date: 16-01-2025 to 18-01-2025


Application Fee

  • General/ OBC (NCL): Rs.800/-

  • SC/ ST: Rs.650/-

  • Fee can be paid online through Debit/ Credit card/ Net banking/ UPI.

AISSEE Sainik School Admission Form 2025 Vacancy Details

For Class VI: 3066 Post


AISSEE 2025 Age Criteria

Class

Date Between

Class 6th

01-04-2013 to 31-03-2015 (Those who are between 10-12 years of age as on 31.03.2025 are eligible)

Class 9th

01-04-2010 to 31-03-2012 (Those who are between 13-15 years of age as on 31.03.2025 are eligible)

AISSEE 2025 पात्रता मानदंड


सैनिक स्कूलों में कक्षा VI में प्रवेश के लिए:-


कक्षा VI में प्रवेश के लिए उम्मीदवार की आयु 31 मार्च 2025 को 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए, अर्थात शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में प्रवेश के लिए उसका जन्म 01 अप्रैल 2013 और 31 मार्च 2015 (दोनों दिन सम्मिलित) के बीच हुआ होना चाहिए।

कक्षा VI में लड़कियों के लिए प्रवेश खुला है। आयु मानदंड लड़कों के समान ही है।


कक्षा IX में प्रवेश के लिए सैनिक स्कूलों में:-


कक्षा IX में प्रवेश के लिए उम्मीदवार की आयु 31 मार्च 2025 को 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए, अर्थात शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में प्रवेश के लिए उसका जन्म 01 अप्रैल 2010 और 31 मार्च 2012 (दोनों दिन सम्मिलित) के बीच हुआ होना चाहिए।

रिक्तियों की उपलब्धता के अधीन, लड़कियों के लिए कक्षा 9 में प्रवेश खुला है। आयु मानदंड लड़कों के समान ही है। प्रवेश के समय उसे किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 8 की परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए।


AISSEE 2025 Admission Selection Process

  • stage-1: Written Exam

  • Stage-2: Document Verification

  • Stage-3: Medical Examination

Sainik School Admission 2025 Help Desk

  • Candidates can call on any of the following numbers of NTA for any assistance/ clarification: 011 40759000, 011 69227700.

  • Help Desk will be open from 10.00 am to 5.00 pm, Monday to Saturday. They can also write to NTA at aissee@nta.ac.in


Online Application Form Links

Apply Online

Applicant Login

Download Information Bulletin

Download Notice

Official Website


Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page